आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा कांग्रेस जिला कार्यालय के सामने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता जी को अभद्र गालियां देने के बाद से देश की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है । लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए प्रधानमंत्री के प्रति कांग्रेस शहजादे राहुल गांधी द्वारा लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है और अब तो कांग्रेस के मंच से भद्दी गालियां देने का काम राहुल गांधी द्वारा करवाया जा रहा है । यह सिर्फ लोकतांत्रिक तरीके से चुने प्रधानमंत्री और उनकी माता का अपमान नहीं है बल्कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और बाबा साहेब के द्वारा लिखित संविधान का अपमान है। राहुल गांधी को इस कृत्य के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
इस अवसर पर पूनम सिंह, विभा बर्नवाल उषा आर्या, अन्जना सिंह, अमित लता सिंह, सुमन सिंह राजपूत, निरूपमा पाठक, सारिका सिंह, प्रगति सिंह,रेनू गोस्वामी, रानी चौरसिया, रेखा सिंह, रागीनी तिवारी, ध्यानी यादव, धर्मशीला, कुशुम लता बौद्ध, पूनम मौर्या, अल्का सिंह, श्याम प्रभा ,मंजू द्विवेदी, अपर्णा यादव, शारिका, गीता विश्वकर्मा, अपर्णा राय मौजूद रहीं।



