सावधान!! आजमगढ़ में घूम रहा है भेड़िया अपने पशुओं की करें सुरक्षा

National

आजमगढ़ के लालगंज में घूम रहा है भेड़िया दहशत में है ग्रामीण

मिर्जाआदमपुर,अच्छीछी कैथीशंकरपुर गांव में शुक्रवार से दिखाई दे रहा है जंगली भेड़िया जैसा जानवर

लालगंज (आजमगढ़)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जा आदमपुर, कैथी शंकरपुर गांव में भेड़िया जैसे जानवर की दहशत देखी जा रही है। आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे अच्छीछी गांव की तरफ से आया एक अजीब जानवर ग्रामीणों को दिखाई दिया जिसका पंजे के निशान के सहारे पीछा करते हुए मिर्जा आदमपुर के ग्रामीणों ने गांव के ही एक बगीचे में घंटों तलाश की लेकिन कुछ भी अता पता नहीं चल सका। गांव निवासी समारु, नगीना सरोज ने बताया बड़े पंजे वाला यह जानवर खूंखार दिखाई दे रहा है, वहीं शनिवार को गांव के पोखरे पर फिर ग्रामीणों ने जानवर को देखा किन्तु काफी तलाश के बाद भी नहीं मिला। शनिवार रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पर हाइवे पर बगल के गांव मिर्जाआदमपुर, कैथीशंकरपुर के ताल में रिंकू सिंह के मुर्गी फार्म के पास किसी ग्रामीण ने खूंखार जानवर को देखा जिसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी लगभग 50 की संख्या में जुटे गांव के लोगों ने जानवर का पीछा किया कुछ दूर जाने के उपरांत बकरी के बच्चे को मुंह में लिए हुए जानवर भेड़िए जैसा दिखा जिससे पीछा करने वाले डर गए। ग्रामीणों के अनुसार जानवर गुस्से में था और निडर होकर जा रहा था। तब ग्रामीणों ने पीछा करना बंद कर दिया और इसकी एक छोटी वीडियो क्लिप भी बना लिया। प्रत्यक्षदर्शी किशन सिंह, रिंकू सिंह, अजीत सिंह, डब्लू सरोज ,मोहित विश्वकर्मा, विनय सिंह, निहाल सिंह ने बताया यह जानवर भेड़िया हो सकता है। जिसका पीछा हमने किया था। इसकी लंबाई और ऊंचाई काफी बड़ी है। यह सियार से बड़ा है। पीछा करने पर यह हमलावर हो सकता है क्यों कि यह निडर है यह बकरी के बच्चे का शिकार किया है।ग्रामीणों ने कहा इसे अगर पकड़ा नहीं गया तो यह खतरा कर सकता है। वही इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी देवगांव निखिल द्विवेदी ने कहा जंगली जानवर देखे जाने की सूचना मिलने पर टीम भेजकर जानवर की खोजबीन करायी जा रही है। लेकिन विभाग के लोगों द्वारा इसे अभी देखा नहीं जा सका है। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान के माध्यम से लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है तथा दिन-रात यहां उपरोक्त जानवर की तलाश की जा रही है। उन्होंने विशेष तौर पर लोगों से सतर्कता बरते जाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *