ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल 13 को, बजरंगबली की होगी पूजा

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति

लखनऊ। बड़ा मंगल ज्येष्ठ मास के प्रत्येक मंगलवार को मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण हिन्दू पर्व है। यह विशेष रूप से उत्तर भारत में मनाया जाता है। यह पर्व भगवान हनुमान की पूजा के लिए समर्पित है। भक्त इस दिन विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और उपवास रखते हैं। पंचाग के अनुसार, इस साल बड़ा मंगल 13 मई, 2025 से शुरू होगा।

 

ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले सभी मंगलवार बड़े मंगल के रूप में मनाए जाएंगे, तो आइए सभी बड़े मंगल की डेट जानते हैं। लखनऊ में बड़ा मंगल का विशेष महत्व लखनऊ में बड़ा मंगल सिर्फ धार्मिक पर्व नहीं, सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक सेवा का प्रतीक बन चुका है। कहा जाता है कि लगभग 400 साल पहले, अवध के नवाब वाजिद अली शाह की बेगम, जो हनुमान जी की भक्त थीं, ने अलीगंज में हनुमान मंदिर बनवाया था।

एक मान्यता यह भी है कि जब नवाब के बेटे की तबीयत बहुत खराब हो गई थी, तो बेगम ने इसी मंदिर में हनुमान जी से प्रार्थना की थी, जिसके बाद उनके बेटे स्वस्थ हो गए. खुशी में बेगम ने ज्येष्ठ मास के मंगलवार को भंडारा करवाया था, और तभी से यह परंपरा चली आ रही है।

 

 

बड़े मंगल की डेट

प्रथम बड़ा मंगल – 13 मई 2025, दिन मंगलवार

द्वितीय बड़ा मंगल – 20 मई 2025, दिन मंगलवार

तृतीय बड़ा मंगल – 27 मई 2025, दिन मंगलवार

चतुर्थ बड़ा मंगल – 2 जून 2025, दिन मंगलवार

पंचम बड़ा मंगल – 10 जून 2025, दिन मंगलवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *