आज़मगढ़ : युवती से मिलने पहुंचे दो युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़े, वीडियो हो रहा है तेजी वायरल
आज़मगढ़। जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गेढ़ापुर गांव में बीती रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब युवती से मिलने पहुंचे दो युवकों को ग्रामीणों ने संदिग्ध हालात में पकड़ लिया। ग्रामीणों को शक होने पर दोनों को रोककर पूछताछ की गई, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लाटघाट बाजार निवासी दोनों युवक रात के समय बाजार से करीब तीन किलोमीटर दूर गेढ़ापुर गांव पहुंचे थे। उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। पूछताछ के दौरान एक युवक ने अपना नाम मोहम्मद साहिल बताया, जबकि दूसरे ने खुद को अशरफ मिश्रा बताया। हालांकि बाद में उसकी पहचान मोहम्मद अशरफ के रूप में हुई, जिससे ग्रामीणों का शक और गहरा गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि मोहम्मद अशरफ इससे पहले भी गांव में आने की कोशिश कर चुका था, जिसे उस समय समझाकर लौटा दिया गया था। बताया जा रहा है कि 30 दिसंबर की रात करीब 11 बजे दोनों युवकों को पकड़कर ग्रामीणों ने मारपीट की।
घटना की सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस की मौजूदगी में युवती पक्ष और पकड़े गए युवकों के बीच आपसी समझौता हो गया, जिसके चलते किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।



