आज़मगढ़ एयरपोर्ट बनेगा इंटरनेशनल हब, विस्तारीकरण की रफ्तार तेज, एयरपोर्ट क्षेत्र में मांस बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध

Exclusive उत्तर प्रदेश

आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मंदुरी एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की प्रक्रिया फिर से तेज हो गई है। इस दिशा में दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम जल्द ही सर्वे कार्य शुरू करेगी।

किसानों की जमीन और घर बचाने की कोशिश

सगड़ी एसडीएम श्याम प्रताप सिंह ने राजस्व टीम और लेखपाल को निर्देश दिए हैं कि विस्तारीकरण क्षेत्र का नया नक्शा और सर्वे तत्काल पूरा करें। अधिकारियों का जोर है कि कम से कम लोगों को विस्थापन झेलना पड़े और किसानों की भूमि व आवासीय क्षेत्रों को यथासंभव सुरक्षित रखा जाए। राजस्व निरीक्षकों की टीम ले-आउट तैयार करने में जुटी है।

विरोध के कारण अटका था पुराना प्रयास

गौरतलब है कि इससे पहले भी एयरपोर्ट विस्तार की पहल हुई थी, लेकिन किसानों और ग्रामीणों के विरोध के चलते योजना स्थगित करनी पड़ी थी। उस दौरान जिलाधिकारी और मंडलायुक्त ने ग्रामीणों को घर और जमीन बचाने का आश्वासन दिया था। अब शासन के निर्देश पर परियोजना को नई गति दी जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि विस्तारीकरण के बाद मंदुरी एयरपोर्ट से प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संभव होंगी, जिससे आजमगढ़ को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ने का सपना पूरा होगा।

एयरपोर्ट क्षेत्र में मांस बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध

एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर दायरे में मांस की बिक्री और कटान पर रोक लगा दी गई है। एसडीएम सगड़ी ने कंधरापुर और कप्तानगंज थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में संचालित सभी स्लॉटर हाउस तत्काल बंद कराए जाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास पूर्व में लाइसेंस है, तो उसकी सूची भेजी जाए ताकि उसे रद्द किया जा सके। चेतावनी दी गई है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

एसडीएम सगड़ी श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि सर्वे का कार्य तेज़ी से चल रहा है और लेआउट बनाते समय कम से कम आबादी प्रभावित हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *