लखनऊ। कैंटोमेंट क्षेत्र कैंट के महायोगी गुरु गोरखनाथ गोगा वीर चौहान मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा मेला कमेटी के अध्यक्ष पद पर अरुण कुमार वाल्मीकि को मनोनीत किया गया। जिसमें काफी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग इकट्ठा होकर अरुण कुमार वाल्मीकि को बधाई देने पहुंचे। मेला कमेटी के अध्यक्ष चुने जाने पर अरुण कुमार वाल्मीकि ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया। मेले में किसी तरह का अराजकतत्व व्यवधान न फैलाएं इसके लिए शासन प्रशासन एवं कमेटी के सदस्यों द्वारा नजर रखी जाएगी । अरुण कुमार वाल्मीकि ने बताया कि यह मेल हमारे पूर्वजों द्वारा 135 साल से सावन के महीने से चलता आ रहा है, और हमारे सामाज के लोगों द्वारा हर वर्ष की तरह सावन महीने में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस प्रथा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मुझे कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सोपी है, जिसे मैं पूरी जिम्मेदारी से निर्वाह करूंगा समारोह में बड़ी लालकुर्ती में काफी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोगों का हुजूम लगा हुआ था, महायोगी गुरु गोरखनाथ गोगावीर चौहान मेला कमेटी के पदाधिकारी डॉ.सुधीर राजपाल संरक्षक,संतोष वाल्मीकि वरिष्ठ सलाहकार, घनश्याम वाल्मीकि वरिष्ठ चौधरी, अनिल वाल्मीकि चौधरी डोरी बंध,अशोक वाल्मीकि चौधरी,राज किरण वाल्मीकि वरिष्ठ महामंत्री,कोषाध्यक्ष रुपा वाल्मीकि,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष चंद वाल्मीकि,अमित वाल्मीकि कोतवाल, आकाश चंद वाल्मीकि कोतवाल,दीपक वाल्मीकि मेला प्रबंधक,कन्हैया वाल्मीकि,जितेंद्र वाल्मीकि फौजी उपाध्यक्ष,अश्वनी वाल्मीकि मंत्री,अमर वाल्मीकि संघटन मंत्री,नीतेश वाल्मीकि मंत्री वा सदस्य उपस्थित थे।
