बड़े पैमाने पर चल रहा है गोरखपुर में जमीनों का गोरखधंधा, अन्याय, अत्याचार चरम पर- अखिलेश यादव

Politics उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी का जीरो टालरेंस का नारा अब समय के साथ जीरो हो गया है- अखिलेश यादव

लखनऊ। भगवान श्रीराम की पावन जमीन अयोध्या में भी भारतीय जनता पार्टी ने जमीनों का घोटाला करने से परहेज नहीं किया। अब भाजपा के लोग मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र गोरखपुर में बड़े पैमाने पर जमीनों का गोरखधंधा कर रहे हैं। एक तरफ अन्याय और अत्याचार चरम पर है तो वहीं वाराणसी, गोरखपुर में जमीनों का गोरखधंधा भी चरम पर है।

यह बातें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेष यादव ने बुधवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि ‘‘गोरखपुर की घटना दर्शाती है कि मुख्यमंत्री जो जीरो टलारेंस का नारा लगाते नहीं थकते उनका यह नारा उन्हीं की पार्टी ने जीरो कर दिया है। गोरखपुर में सोमवार रात पशु तस्करों द्वारा दीपक नामक युवक की कथित हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया था।

गोरखपुर एनकाउंटर की घटना पर सपा मुखिया ने कहा कि कल रात एक अधिकारी लखनऊ से गोरखपुर गया था। हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही, इसलिए इस समय एनकाउंटर कर दिया गया। बात एनकाउंटर की नहीं, बात ये है कि इतना बड़ा गोरखधंधा और तस्करी चल कैसी रही थी? एनकाउंटर से लॉ एंड ऑर्डर नहीं बहाल होता। अच्छे अफसरों को जिम्मेदारी देने से लॉ एंड ऑर्डर सुधरता है।

भाजपा के पास फेक आधार बनाने की मशीन-

‘SIR’ के मुद्दे पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए सपा मुख्यिा ने कहा कि यह देशभर में शुरू होने जा रहा है। सुना है कि महोबा में एक ही पते पर चार हजार से ज्यादा वोट दर्ज हैं। यही हाल नोएडा में भी है, जहां सैकड़ों डुप्लीकेट वोटर हैं। इससे पता चलता है कि समाजवादी पार्टी ने जो शिकायत की है आयोग ने उसका संज्ञान नहीं लिया। भाजपा के कार्यकाल में चुनाव आयोग जुगाड़ आयोग बन कर रह गया है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा फर्जी वोटर बना रही है। भाजपा के पास नकली आधार बनाने की मशीन है। इसे बूथ पर लगाकर चुनाव में फर्जी वोट डलवाती है। हम हर स्तर पर एक मजबूत बीएलए बनायेंगे और एकजुट होकर काम करेगे। कार्यकर्ता अपने वोट बचाएंगे और फर्जी वोट रोकेंगे।

अपने कार्यकाल में हुए काम पर बोलते हुए अखिलश ने कहा कि नोएडा में हमने सबसे ज्यादा काम किया। सैमसंग कंपनी हमारी सरकार में नोएडा आई। हमारी सरकार में नोएडा में सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेट आया। हमने नोएडा से दिल्ली मेट्रो दी। ग्रेटर नोएडा से नोएडा तक मेट्रो दी। हमने कई फ्लाईओवर्स, एलिवेटेड रोड बनाई। सेक्टर-18 में सबसे बड़ी मल्टीलेवल पार्किंग बनाई।

उन्होंने कहा कि हमने नोएडा में स्टेडियम बनाया। शिल्पग्राम, शिल्पहाट बनाया। साइबर सेल बनाया था। दो हजार एकड़ का पार्क बनाने वाले थे, सब तैयारी हो गई थी। गाजियाबाद में सिक्स लेन एलिवेटेड रोड वो भी एक पियर पर बनाई। जो देश की पहली सिंगल पियर नौ किमी लंबी रोड थी। हरियाणा और यूपी को जोड़ने के लिए यमुना पर पुल दिया था।

सपा कार्यालय पर बुलडोजर चलाये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि आप समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद कार्यालय पर बुलडोजर चला दो, लेकिन ये याद रखो जो गड्ढा खोदोगे तो उसी में एक दिन गिरोगे। हमारी सरकार आयी तो उसी बुलडोजर को ढंूढ कर हम भी चलायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बहुत सारे मुसलमानों, यादवों के घर गिराए हैं। बहुत सारे ब्राह्मण भाइयों के भी घर गिराए हैं। कानपुर में अखिलेश दुबे की कोई भी फर्जी प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चला दें। ये बीजेपी के लोग सिर्फ कमजोर पर बुलडोजर चला सकते हैं। प्रेसवार्ता से पूर्व उन्होंने मेधावी छात्र-छात्रओं को आई पैड वितरित करते हुए कहा कि हमारी सरकार के दौरान दिये गय लैपटाॅप आज भी चल रहे हैं। 2027 में हमारी सरकार आयी तो हम एक बार फिर छात्रों को बेहतरीन क्वालिटी का लैपटाॅप बांटने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *