पिता की पुण्यतिथि पर अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने किया रक्तदान एवं फल वितरण

National

पुण्यतिथि पर सेवा का संकल्प अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने किया रक्तदान और फल वितरण

 

आज़मगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने अपने पूज्य पिता और भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री स्वर्गीय राजेन्द्र मिश्रा की 21वीं पुण्यतिथि पर जनसेवा के विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सदर अस्पताल और महिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए, जबकि मुंडा स्थित आवास पर आयोजित रक्तदान शिविर में 150 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। पूरे आयोजन में सेवा और समर्पण की भावना झलकती रही।

पुण्यतिथि के मौके पर भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा गुड्डू के साथ पार्टी पदाधिकारियों ने सदर अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए। वहीं महिला अस्पताल में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कंचन मिश्रा और महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने मरीजों को फल और खाद्य सामग्री दी। इसके बाद आयोजित रक्तदान शिविर में भारी उत्साह देखा गया, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजनों ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय राजेन्द्र मिश्रा ने जनसेवा को अपना जीवन उद्देश्य बनाया था, और उनके पुत्र अखिलेश मिश्रा गुड्डू उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कहा कि स्वर्गीय राजेन्द्र मिश्रा भाजपा संगठन के सशक्त स्तंभ थे और पार्टी को मजबूत करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
(अखिलेश मिश्रा गुड्डू — “रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, यह मेरे पिताजी के बताए जनसेवा के मार्ग का हिस्सा है।”)
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, नीलम सोनकर, हौसला प्रसाद उपाध्याय, जयनाथ सिंह, प्रेम प्रकाश राय सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *