आजमगढ़ जनपद की भारतीय स्टेट बैंक शाखा अक्षयवट में बचत खाता धारक तमन्ना पत्नी फिरोज अहमद का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पत्नी के निधन के बाद फिरोज अहमद जब उनकी बैंकिंग प्रक्रिया पूर्ण कराने शाखा पहुंचे, तो उन्हें जानकारी मिली कि तमन्ना का खाता प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमित था। इस योजना की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को नहीं थी। शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार यादव के मार्गदर्शन में सभी आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर बीमा दावा प्रक्रिया प्रारंभ की गई दस्तावेज की जांच व अनुमोदन के पश्चात फिरोज अहमद को 2, 00, 000 रुपए की बीमा राशि का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आम जनता के लिए एक सुलभ और लाभकारी योजना है। इसमें मात्र 436 रुपए वार्षिक प्रीमियम पर प्राकृतिक मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए तक का बीमा लाभदिया जाता है। इसी तरह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 20 रुपए वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटना मृत्यु पर 2 लाख रुपए की राशि का प्रावधान है। फिरोज अहमद ने इस कठिन समय में सहायता के लिए बैंक कर्मियों का आभार प्रकट किया। चेक वितरण के समय शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार यादव के साथ फील्ड ऑफिसर पुनीत कुमार, शशांक राजू, ऋषभ कौशलेंद्र, सीएसपी संचालक विमल पांडे और आशीष यादव भी मौजूद रहे। यह बीमा योजना उन लोगों के लिए संजीवनी बनकर सामने आ रही है, जो कम आय में जीवन सुरक्षा की आस रखते हैं। बैंक अधिकारियों की तत्परता और सहयोग से यह सहायता समय पर मिल सकी।
