आजमगढ़। दीवानी कचहरी के अधिवक्ता का हुआ एक्सीडेंट, आक्रोशित वकीलों ने किया चर्च गेट के सामने चक्काजाम, सीओ सिटी संग मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स, वाहनों के पूर्ण प्रतिबंध की मांग को लेकर अड़े अधिवक्ता। बतादे की दीवानी कचहरी में लगभग साढ़े 10 बज के आसपास एक अधिवक्ता लोअर कोर्ट से निकलकर गेट नंबर 5 से सेशन की तरफ जा रहे थे कि तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया। बस इसी बात से आक्रोषित अधिवक्ताओं ने चर्च चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी शुभम तोंदी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। जहां अधिवक्ता कार्य अवधि के दौरान उक्त रास्ते पर वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की मांग को लेकर अड़े रहे। किसी तरह से सीओ सिटी ने समझबुझा कर चक्काजाम समाप्त करा दिया। बार के मंत्री नीरज द्विवेदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आश्वासन के बाद भी पुलिस प्रशासन नहीं जगा तो बार अपनी अगली कार्रवाई के लिए तैयार रहेगा।
