विवादित स्थल पर प्रशासन का नोटिस,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बोले अतिक्रमण करने पर दर्ज होगा,गंभीर धाराओं में मुकदमा

Exclusive उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर में 30 सितंबर को मंदिर की धर्मशाला तोड़े जाने को लेकर हुए विवाद के मामले में निजामाबाद के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता ने विवादित स्थल पर नोटिस चस्पा करवाया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंत का कहना है कि जगदीशपुर के गाटा संख्या 206 जो की पोखरे के नाम पर दर्ज है। गाटा संख्या 207 जो भीटे के नाम पर दर्ज है। इन स्थलों में पूर्व में अवैध निर्माण करने का प्रयास किया गया था। ऐसे में प्रशासन की तरफ से यहां पर नोटिस लगा दी गई है। यदि कोई भी व्यक्ति इस स्थान पर निर्माण करता है तो उसके विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर में 30 सितंबर की देर शाम 104 वर्ष पुराने मंदिर की धर्मशाला को बुलडोजर से तोड़े जाने का मामला सामने आया था। यह आरोप निजामाबाद के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता पर लगा है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और लालगंज के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाई का विरोध किया। इसके साथ ही इस मामले की सूचना जिले के डीएम रविंद्र कुमार और कमिश्नर विवेक को दी गई। कमिश्नर और डीएमके हस्तक्षेप के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता को वापस आना पड़ा था। कमिश्नर के निर्देश पर इस पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *