हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 77वें गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन।

आजमगढ़।हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, निदेशिका श्रीमती कंचन यादव एवं उप प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराने व राष्ट्रगान के साथ की गई। इसके पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया तथा एनसीसी विद्यार्थियों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।
विद्यालय के बच्चों ने समूह गीत, देशभक्ति नृत्य एवं इंटर हाउस गायन-नृत्य प्रतियोगिता के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें “सारे जहाँ से अच्छा”, “जय हो”, “तुम्हारे हवाले वतन साथियों” जैसे गीत शामिल रहे। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उप प्रधानाचार्य ने संविधान को राष्ट्र का मार्गदर्शक बताते हुए उसके प्रति आस्था रखने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।



