आजमगढ़ के कप्तानगंज के कादीपुर गांव में हुआ खूनी संघर्ष दो पक्षों की लड़ाई में एक की गई का जान

National

आज़मगढ़। आजमगढ़ के कप्तानगंज क्षेत्र के कादीपुर हरकेश गांव में बीती रात मोबाइल को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। गुस्साए ग्रामीणों के हमले में एक बुज़ुर्ग की मौत हो गई, जबकि उसके पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, कादीपुर हरकेश गांव के रहने वाले बबलू राजभर (40) ने खरकौली गांव की  लड़की से  मोबाइल छीनने की घटना को लेकर फटकार लगाई। इससे नाराज लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ ही समय में बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बबलू पर हमला कर दिया।

इस दौरान शोर सुनकर मौके पर  बबलू के पिता कन्हैया राजभर, पत्नी कौशल्या देवी, देवरानी संगीता देवी बचाव करने पहुंचे  लेकिन हमलावरों ने उन पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल कन्हैया को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि पुत्र समेत तीन लोगों का उपचार चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

परिजन उषा ने बताया कि खरकौली दलित बस्ती की लड़की उनके घर से होकर गुजरती थी। उसके घरवालों को शक था कि वह किसी से फोन पर बात करती है। इसलिए उन्होंने बबलू से उसपर ध्यान देने के लिए कहे थे। रात में वह लड़की किसी से बात कर रही थी तो उन्होंने उसे टोका और मोबाइल ले लिया। जिसके तुतंत बाद  आसपास ही मौजूद दलित बस्ती के लोगो ने हमला बोल दिया। जिसमें कन्हैया की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए है।

गांव के कोटेदार भोले राजभर ने बताया कि रात करीब आठ बजे खरकौली गांव के दलित बस्ती के कुछ लोग कन्हैया के घर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। घटना के बाद एसपी और सीओ भी मौके पर पहुंचे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *