आजमगढ़। लोकसभा के उपचुनाव में विजयी सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने सोमवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मौजूदगी में पद व गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आजमगढ़ के समस्त जनमानस का ह्रदयतल की गहराइयों से आभारी हूं, जिन्होंने मुझे अपना आर्शीवाद प्रदान कर सेवा करने का अभूतपूर्व अवसर प्रदान किया है।गौरतलब है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के विधान सभा चुनाव में करवल सीट से विधायक चुने जाने के बाद आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। जिसके कारण पिछले महीने हुए उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद धमेंद्र यादव को आठ हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया था। जबकि बसपा प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली तीसरे नंबर रहे।