गणतंत्र दिवस पर लायंस क्लब का निःशुल्क होमियोपैथिक शिविर, 496 मरीजों का उपचार

Health स्थानीय समाचार

गणतंत्र दिवस पर लायंस क्लब का निःशुल्क होमियोपैथिक शिविर, 496 मरीजों का किया गया उपचार।

आजमगढ़। लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महराजगंज नया चौक पर निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 496 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं, जबकि 100 से अधिक लोगों की ब्लड जांच की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन (होमियोपैथी) डॉ. भक्तवत्सल, अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल एवं सचिव सुनील अग्रवाल ने होमियोपैथी के जनक डॉ. हैनिमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
डॉ. भक्तवत्सल ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए कार्य करने वाला लायंस क्लब दुनिया का सबसे बड़ा सेवा संगठन है, जो हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि कम खर्च में प्रभावी उपचार देने वाली होमियोपैथी आमजन के लिए उपयोगी सिद्ध हो रही है। शिविर में आंखों, शुगर जांच, फिजियोथेरेपी परामर्श के साथ विभिन्न रोगों की जांच की गई। कार्यक्रम में अनेक चिकित्सक व सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *