आजमगढ़। जिलें के नवागत डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बरसात से पहले सभी ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई और संचारी रोगों से बचाव के उपायों के लिए टीमें लगा दी गई हैं। जगह जगह पर दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा बंद पड़े हैंड पाइपों सही कराया जाएगा और उसके पानी की जांच कराई जाएगी साथ ही नालियों की व्यवस्था को सुदृढ़ कराया जाएगा जिससे जल निकासी में दिक्कत ना हो जिन जिन स्थानों पर जलजमाव होता है वहां पर नियमित रूप से दवाओं का छिड़काव किया जाएगा इसके लिए मेडिकल टीमों समेत संबंधित विभागों के कर्मचारियों को लगा दिया गया है जिससे बरसात से कहीं भी अगर जलजमाव होता है तो आसपास के क्षेत्रों में किसी भी तरह की बीमारी ना हो।इन सभी बिंदुओं को लेकर सभी ग्राम विकास अधिकारियो निर्देशित किया जा चुका है यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा अगर इसमें कोई भी लापरवाही पाई जाएगी तो दोषियों पर कठोर कार्रवाई भी की जाएगी।