नवयुग रेडियन्स सीनियर सेकेंडरी विद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को उत्तर रेलवे स्टेडियम चारबाग में आयोजित की गई। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विद्यालय के नन्हे-मुन्ने और उत्साहित एथलीट सुबह से ही स्टेडियम में एकत्रित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से हुई, जिसका नेतृत्व विद्यालय की स्पोर्ट्स कप्तान ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुधीर एस. हलवासिया, प्रधानाचार्या बी. सिंह और मुख्य अतिथि एसीपी लखनऊ सौम्या पांडे उपस्थित रहीं। शांति और सद्भावना के प्रतीक रंगीन गुब्बारे और कबूतर उड़ाए गए तथा मुख्य अतिथि ने इंटर हाउस मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके पश्चात सर्वश्रेष्ठ एथलीट द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित की गई। खेलकूद प्रतियोगिता की विशेष थीम ‘हमारा यूनिवर्स’ रही। 50 मीटर डैश, शटल रिले, 60 मीटर बाधा दौड़ के साथ जिम्नास्टिक, ताइक्वांडो और योग प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दिन का मुख्य आकर्षण पृथ्वी बचाओ मेगा ड्रिल रही, जिसमें रीयूज, रिसाइकिल और रिड्यूस का संदेश दिया गया।



