बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद का 39 वां स्थापना दिवस
बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद, लखनऊ के तत्वाधान में परिषद का 39 वां स्थापना दिवस” समारोह आज उ.प्र.उर्दू अकादमी प्रेक्षागृह, विभूति खंड, गोमती नगर में आयोजित किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि माननीय कुंवर मानवेंद्र सिंह जी सभापति विधान परिषद उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र कुमार तिवारी जी अध्यक्ष बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद ने की , विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार महाप्रबंधक यूनियन बैंक,विनोद चतुर्वेदी विधायक कालपी, डॉ राजेश सिंह प्रमुख सचिव विधान परिषद , शिव प्रसाद आनन्द IAS, शिवशंकर अवस्थी,बद्री प्रसाद तिवारी,मनोज कुमार द्विवेदी,विनोद कुमार सोनकिया कार्यक्रम में उपस्थित रहे । इस अवसर पर सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। इंजीनियर कैलाश जैन महासचिव बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद द्वारा संस्था के कार्यकलापों के बारे में जानकारी दी गई, स्वागत भाषण डॉक्टर जितेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष संगठन द्वारा एवं उद्बोधन महेंद्र भीष्म, सुरेंद्र अग्निहोत्री ने दिया इस अवसर पर सभी अतिथियों ने बुंदेलखंड से संबंधित विकास की चर्चा की और सरकार से आग्रह किया की बुंदेलखंड में विकास की गति को तेज करना चाहिए और बुंदेलखंड के विकास में अपना योगदान जारी रखना चाहिए ,राजधानी में बुंदेलखंड भवन के लिए सरकार से भूमि उपलब्ध कराने की भी मांग की।
इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित नृत्य ईशा,निशा, मीमांशां, नेहा ने प्रस्तुत किया,नाटक केवट संवाद अर्चना गुप्ता के निर्देशन एवं संगीत चंद्रेश योगेश पांडे के साथ कीर्ति जैन,अंजू अग्निहोत्री,अपर्णा सिंह, रितिका अग्निहोत्री ने प्रस्तुत किया । इस अवसर बुंदेली गीत , बुंदेली राई नृत्य एवं अमृतलाल गोस्वामी टीम द्वारा आल्हा गायन भी हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन द्वारा हुई , सरस्वती वंदना अर्चना गुप्ता, अनीता जैन, रजनी विश्वकर्मा प्रीति सिंह द्वारा दी गई, कार्यक्रम का संचालन अर्चना गुप्ता ने किया, अंत में धन्यवाद प्रस्ताव अनीता राजीव द्वारा किया गया । इस अवसर पर बुंदेलखंड सहयोग परिषद के आलोक जैन, के पी प्रजापति, ,योगेश चौहान ,संजय गुप्ता,सविता शुक्ला,बी एस बुंदेला , रिषभ जैन आदि उपस्थित रहे ।



