भारतीय रुपया डॉलर के सामने मानो भीख माँगता दिखाई दे रहा है-सुनील सिंह

Politics उत्तर प्रदेश

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह जी ने भारतीय रुपया कमजोर होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अपना देश विश्व के पटल पर विश्व गुरु होने का दावा तो ठोक रहा है लेकिन स्थिति कुछ और है,देश की आर्थिक स्थिति लगातार गिरावट की ओर जा रही है। रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुँच चुका है और आज स्थिति यह है कि भारतीय रुपया डॉलर के सामने मानो भीख माँगता दिखाई दे रहा है। सरकार सिर्फ़ प्रचार और शो-ऑफ़ में व्यस्त है, जबकि अर्थव्यवस्था की असली हालत बेहद चिंताजनक है। लोकदल अध्यक्ष ने कहा कि जब रुपया कमजोर होता है,तो महंगाई बढ़ती है, आयात महंगा होता है और उसका सीधा बोझ आम जनता, किसान, व्यवसायी और नौजवान पर पड़ता है। लेकिन सरकार इस पर मौन है। हर मुद्दे पर फ़ोटोशूट और भाषण, लेकिन आर्थिक बदहाली पर कोई जवाब नहीं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *