लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह जी ने भारतीय रुपया कमजोर होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अपना देश विश्व के पटल पर विश्व गुरु होने का दावा तो ठोक रहा है लेकिन स्थिति कुछ और है,देश की आर्थिक स्थिति लगातार गिरावट की ओर जा रही है। रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुँच चुका है और आज स्थिति यह है कि भारतीय रुपया डॉलर के सामने मानो भीख माँगता दिखाई दे रहा है। सरकार सिर्फ़ प्रचार और शो-ऑफ़ में व्यस्त है, जबकि अर्थव्यवस्था की असली हालत बेहद चिंताजनक है। लोकदल अध्यक्ष ने कहा कि जब रुपया कमजोर होता है,तो महंगाई बढ़ती है, आयात महंगा होता है और उसका सीधा बोझ आम जनता, किसान, व्यवसायी और नौजवान पर पड़ता है। लेकिन सरकार इस पर मौन है। हर मुद्दे पर फ़ोटोशूट और भाषण, लेकिन आर्थिक बदहाली पर कोई जवाब नहीं।”



