आजमगढ़ में दिल दहला वाला एक्सीडेंट, दो की मौत, दो गंभीर

National

आजमगढ़ में दिल दहला देने वाला हादसा, दो की मौत, दो गंभीर

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो को रौंदा — अनवरगंज के पास मची चीख-पुकार, पुलिस ने ट्रैक्टर किया जब्त, चालक फरार
रिपोर्ट – संवाददाता, आजमगढ़

आजमगढ़, रविवार की रात —
जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के अनवरगंज गांव के पास रविवार की शाम लगभग 8:30 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से आ रहे ऑटो रिक्शा को ज़ोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयावह थी कि उसकी आवाज़ सुनते ही पूरा इलाका गूंज उठा। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही मिनटों में स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर भागे, लेकिन वहां का नज़ारा दिल दहला देने वाला था।

सड़क पर मलबे के बीच टूटा हुआ ऑटो पड़ा था — उसका अगला हिस्सा पूरी तरह कुचल गया था। चारों ओर चीख-पुकार मची हुई थी। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों और घायलों की पहचान

पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को किसी तरह बाहर निकाला गया।
मृतकों की पहचान 17 वर्षीय अनुष्का, निवासी ग्राम दर्शन, और 35 वर्षीय राजू यादव, निवासी ग्राम अखईपुर, के रूप में की गई।
दोनों की मौत मौके पर ही हो गई थी।

वहीं घायलों में 36 वर्षीय सुरसती देवी और एक अन्य किशोरी शामिल हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। एक घायल को हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *