लखनऊ, दिनांक 4 नवम्बर 2025।
प्रधानाचार्य परिषद की कार्यकारिणी बैठक आज नगर स्थित परिषद कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष हरप्रसाद यादव ने की तथा संचालन महामंत्री ने किया।बैठक में शिक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रमुख विषयों में शिक्षकों की पदोन्नति, विद्यालयों में संसाधनों की कमी, छात्रों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने तथा शिक्षा नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया गया।
अध्यक्ष ने कहा कि परिषद शिक्षा की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर पर ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए तथा आगामी राज्य स्तरीय सम्मेलन की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई।बैठक में परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्यगण /संख्या अनुसार उल्लेख करें उपस्थित रहे। अंत में महामंत्री ने धन्यवाद ज्ञापन देकर बैठक का समापन किया।



