लखनऊ, 4 नवम्बर 2025
बौद्ध विहार क्लब की ओर से छठ पूजा के पावन अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान भास्कर से सुख-समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण एवं छठ माता की पूजा-अर्चना से हुई। क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष श्रद्धा और भक्ति के साथ किया जाता है, ताकि समाज में आपसी सद्भाव, एकता और सेवा भावना को प्रोत्साहित किया जा सके।भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप पूड़ी, सब्जी, खीर आदि का वितरण किया गया। आयोजन में स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहयोग किया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि “छठ महापर्व सूर्य उपासना का प्रतीक है, जो अनुशासन, आस्था और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है।” उन्होंने सभी सहयोगियों रोहित तिवारी महासचिव रामबाबू राय अध्यक्ष शंभू कुमार कोषाध्यक्ष पंकज कुमार डीपी यादव सूरज कुमार इत्यादि उपस्थित थे और श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया।कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।



