महाराष्ट्र की प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक क्लिनिक चेन पारसनाथ स्पेशियलिटी क्लिनिक ने अब बटलर चौराहा,लखनऊ मे अपनी नई शाखा की शुरुआत की है। इस क्लिनिक का उद्घाटन राजकुमार शुक्ला (अध्यक्ष युग पुरुष अटल बिहारी वाजपेई सेवा संस्थान, उo प्रo लखनऊ एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उo प्रo आदर्श योग समिति) एवं पी. के. मिश्रा (प्रतिनिधि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, दीनदयाल शोध संस्थान लखनऊ उo प्रo) ने किया।
क्लिनिक का संचालन स्वर्ण पदक विजेता और १० वर्षों के अनुभवी आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रिया यादव द्वारा किया जाएगा।यह 100% आयुर्वेदिक क्लिनिक है, जो जोड़ों का दर्द, फ्रोजन शोल्डर, घुटनों का दर्द, रीढ़ की हड्डी का दर्द और गठिया (गाउट्स) जैसे रोगों के प्रभावी और प्राकृतिक उपचार में विशेषज्ञता रखता है।पारसनाथ के उपचार से कई ऐसे मरीज आज घुटनों का रिप्लेसमेंट कराए बिना खुशहाल जीवन जी रहे हैं,जो पहले असहनीय दर्द से जूझ रहे थे।यह पहल लखनऊ वासियों को प्राकृतिक,सुरक्षित और भरोसेमंद आयुर्वेदिक इलाज की सुविधा प्रदान करेगी।
कार्यक्रम में डॉ.अभिजित पाटील (बी.ए.एम.एस.) मुंबई के सुप्रसिद्ध स्पेशलिस्ट, पारसनाथ स्पेशियलिटी क्लिनिक मुंबई, अरूण मिश्रा, जसवंत सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेई सेवा संस्थान), विनीत त्रिपाठी (सह संपर्क प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद) तथा धर्मेंद्र अवस्थी (जिला उपाध्यक्ष, अटल बिहारी वाजपेई सेवा संस्थान) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।



