आजमगढ़। जिले में नवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ शुरू हो गया है। जिलेभर के देवी मंदिरों व विभिन्न पंडालों में श्रद्धालुओं की भागीदारी देखी जा रही है। प्रशासन ने दशहरा के त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए व्यापक तैयारियां भी पूरी कर ली हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि इस वर्ष जिले में कुल 1665 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई है। जिसमे शहरी क्षेत्र में 765 और ग्रामीण क्षेत्रों में 900 पंडाल स्थापित किए गए हैं। साथ ही, 190 स्थानों पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है, जो पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार विभिन्न गांवों और मोहल्लों में आयोजित हो रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की हैं। सभी प्रमुख पंडालों और आयोजनों में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी । महिला पुलिसकर्मी, होमगार्ड भी सतर्कता के लिए सभी पंडालों में मौजूद रहेंगी। इसके अलावा, सादे वेश में एंटी रोमियो टीम भी श्रद्धालुओं और विशेष रूप से युवाओं पर नजर रखेगी।
एसपी ने बताया कि डीजे और पंडालों के संचालन के लिए विशेष गाइडलाइन भी जारी की गई हैं। इसमें अश्लील नृत्य और भड़काऊ गतिविधियों पर सख्त रोक का प्रावधान किया गया है। उन्होंने लोगो से अपील किया कि त्योहार को परंपरा और संस्कृति के अनुरूप शांति के साथ मनाएं।



