गोमती पुस्तक महोत्सव की धूम, युवाओं में जागी पुस्तक पढ़ने की रुचि
लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में 20 से 28 सितंबर 2025 तक गोमती पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया और युवाओं व बच्चों को पुस्तकों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

स्टॉल संख्या 73 और 74 पर तेजज्ञान फाउंडेशन की पुस्तकों को पाठकों द्वारा विशेष सराहना मिल रही है। सरश्री लिखित ग्रंथों के साथ ‘क्षमा का जादू’, ‘स्वसंवाद’ और ‘इनर मैजिक बुक’ जैसी पुस्तके छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से आकर्षित कर रही हैं। उद्घाटन अवसर पर एडीजी (सिक्योरिटी) और डीसीपी महोदय ने भी अपने विचार साझा किए।



