लखनऊ, 9 सितम्बर 2025
जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ ने जयपुरिया इन्क्यूबेशन फाउंडेशन के सहयोग से ई-वीक 2025 | THRYVE – अपने प्रमुख उद्यमशील उत्सव का शुभारंभ किया। यह आयोजन “People • Planet • Profit” विषय पर आधारित है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में एवं अनुराग यादव (आईएएस), प्रमुख सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश तथा प्रतीक रस्तोगी, संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बेटर न्यूट्रिशन एवं ग्रीनडे (शार्क टैंक सीज़न 4) भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उद्यमिता एवं नवाचार पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के आगमन और स्वागत भाषण से हुई। निदेशक, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात् दीप प्रज्वलन द्वारा समारोह का औपचारिक शुभारंभ हुआ।
जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ की निदेशक डॉ. कविता पाठक ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। उन्होंने उद्यमिता को सतत विकास की आधारशिला बताते हुए शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका को रेखांकित किया, जो स्टार्ट-अप संस्कृति को प्रोत्साहित करते हैं।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश सरकार की युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं, अधोसंरचना और इन्क्यूबेशन अवसरों के माध्यम से युवाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है। मैं व्यक्तिगत रूप से इस मिशन के साथ खड़ा हूं। स्टार्ट-अप का अनुभव ही सबसे बड़ी शिक्षा है, जो किसी अन्य कार्य से प्राप्त नहीं हो सकती। प्रमुख सचिव अनुराग यादव ने राज्य सरकार की पहल यूपी स्टार्ट-अप फंड और डिजिटल नवाचार, इन्क्यूबेशन कार्यक्रमों तथा उभरती तकनीकों में अवसरों की जानकारी साझा की। युवा उद्यमी प्रतीक रस्तोगी ने अपने उद्यमी सफर को साझा करते हुए छात्रों को जोखिम लेने, नवाचार अपनाने और अपने सपनों को जुनून एवं धैर्य के साथ पूरा करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर निदेशक डॉ. कविता पाठक ने संस्थान की उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकादमिक कार्यक्रमों, इन्क्यूबेशन सुविधाओं, मेंटरशिप और उद्योग सहयोग के माध्यम से छात्रों को स्टार्ट-अप और नवाचार के क्षेत्र में सक्षम बना रहा है।
ई-वीक 2025 | THRYVE के उद्घाटन के साथ ही एक सप्ताह तक चलने वाले इस उत्सव की शुरुआत हुई, जिसमें पैनल चर्चा, कार्यशालाएँ, प्रतियोगिताएँ, स्टार्ट-अप शोकेस और नेटवर्किंग सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य छात्रों, उद्यमियों, निवेशकों और विचारशील नेताओं को एक मंच पर लाकर विचार-विमर्श, अवसरों की खोज और सतत एवं प्रभावी व्यवसायों के लिए मार्ग प्रशस्त करना है।
जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ के बारे में:
सन 1995 में स्थापित जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ देश का एक प्रमुख बी-स्कूल है, जो उत्कृष्ट प्रबंधन शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ नेतृत्व, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देता है। यह जयपुरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का हिस्सा है, जो उच्च शिक्षा और उद्योग उन्मुख अधिगम की अपनी समृद्ध परंपरा के लिए जाना जाता है।
यह कार्यक्रम संस्थान के सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें प्रख्यात गणमान्य अतिथि, उद्यमी, संकाय सदस्य, छात्र और युवा नवप्रवर्तक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



