बनारस की जनता के वोट को चोरी कर बने हैं,मोदी तीसरी बार पीएम- अजय राय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की वर्तमान स्थिति राजनीति के किस पड़ाव में है यह बताने की जरूरत नहीं है। दो विधायकों वाली कांग्रेस के पास उत्तर प्रदेश की जनता के लिए कोई मुद्दा नहीं है यही कारण है कि छोटे-छोटे लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का जी तोड़ प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में 21 अगस्त दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर बताया कि अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के कोऑर्डिनेटर आसिफ रिज़वी रिंकू एवं विधि विभाग के प्रदेश चेयरमैन नितिन कुमार मिश्रा के साथ न्याय योद्धाओं के सहारे बेकसूर और बेबस कांग्रेस कार्यकर्ताओं जिन पर योगी सरकार की पुलिस ने फर्जी मुकदमे लगा रखे हैं को न्याय दिलाने का काम करेगी।
अजय राय ने कहा कि योगी सरकार में जिस तरह सच बोलने पर तथा सरकार की कुनीतियों का विरोध करने पर फर्जी मुकदमे लादे जा रहे हैं। उसमें न सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ता बल्कि पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता भी पिस रहे हैं। हम अपने विधि विभाग का नए सिरे से पुनर्गठन कर न्याय योद्धा बनाऐंगे। इस न्याय योद्धा की एक कार्यषाला 23 अगस्त को आयोजित कि जाएगी जिसमें उत्तर प्रदेश की 360 तहसीलों से लगभग 500 अधिवक्ता प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यह न्याय योद्धा सरकारी तानाशाही के शिकार लोगों को कानूनी रूप से न्याय दिलाने के साथ-साथ सच और इंसाफ की लौ जलाने का काम करेंगे।
प्रेसवार्ता में अजय राय ने बताया कि बनारस की जनता के वोटों की चोरी कर मोदी जी तीसरी बार देष के प्रधानमंत्री बने हैं। उन्होंने बताया कि उस समय बनारस के तत्कालीन मंडलायुक्त कौषलराज षर्मा जो बनारस के डीएम भी रह चुके हैं ने वोटों की गिनती में बड़ी धांधली की जिसके फलस्रूप मोदी जी डेढ़ लाख वोटों से अपनी जीत दर्ज कर सके। इस परिणाम के बाद ही मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा को इनाम के रूप केंद्र में प्रोन्नति कर जल आयोग का सीईओ नियुक्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अब यह न्याय योद्धा वोटर लिस्ट में हो रही धांधलियों को उजागर कर जिनके भी नाम काटे जा रहे हैं उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करने का काम करेंगे।
प्रेसवार्ता में विधि विभाग के प्रदेश कोऑर्डिनेटर आसिफ रिज़वी रिंकू ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार ने लगभग 1719 मुकदमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक प्रतिशोध के चलते दर्ज कराएं हैं। हम अपने सभी कार्यकर्ताओं को कानूनी सहायता प्रदान करेंगे। इतना ही नहीं प्रदेष भर में जूनियर अधिवक्ताओं को (पांच साल तक) स्टाइपेन्ड दिलाने तथा सरकार पर दबाव बनाकर मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को 2000000/-(बीस लाख रुपये) की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए मांग की जाएगी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत मौजूद रहे।