आबकारी विभाग की सरपरस्ती में चल रहा दुकानदारों का खेल,खुलेआम उड़ रही नियमों की धज्जियां,नहीं हो रहा नियमों का पालन

Crime उत्तर प्रदेश

सुबह 6 बजे से और रात 10 बजे के बाद भी बिक रही खुलेआम शराब

फोटो-सिटी रिपोर्टर, कैप्शन-शटर के नीचे से शराब की बिक्री

शहर में शराब की दुकानों पर नियमों की खुलेआम अवहेलना हो रही है। आबकारी विभाग के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद शराब दुकानदार मनमानी पर उतारू हैं। तय समय सीमा सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक की है, लेकिन यहां सुबह 6 बजे से ही दुकानें खुल जाती हैं और रात 10 बजे के बाद भी बिक्री बेरोक-टोक जारी रहती है।

स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की है कि आवासीय इलाकों के पास स्थित दुकानों से न सिर्फ नियम विरुद्ध समय में शराब बेची जा रही है, बल्कि नशे में धुत लोग हंगामा भी कर रहे हैं। इससे महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। सूत्रों की मानें तो यह सब आबकारी निरीक्षकों की मिलीभगत से हो रहा है। निरीक्षण के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जाती है और दुकानदारों को खुली छूट दे दी जाती है।

ठाकुरगंज क्षेत्र के मल्लाहीटोला में संचालित देशी शराब के ठेके पर नियमों को ताक पर रखकर 24 घंटे शराब बेची जा रही है। विभागीय नियम के अनुसार शराब बिक्री का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक तय है, लेकिन यहां रात 12 बजे तक शटर गिराकर अंदर से शराब बेची जाती है। सुबह 5 बजे से फिर यही सिलसिला शुरू हो जाता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दो बार शटर पीटने पर शराब खुद-ब-खुद नीचे से बाहर आ जाती है। आसपास के स्कूलों जैसे आदर्श राजधानी पब्लिक स्कूल, एसआर कॉन्वेंट और बजरंगी लाल साहू कॉलेज से महज 50-75 मीटर की दूरी पर यह ठेका है। स्कूल जाने वाले बच्चे असुरक्षित महसूस करते हैं। स्थानीय निवासी दिलीप कश्यप, राजू, रामू यादव और दुर्गेश कुमार ने बताया कि लोग खुलेआम शराब पीते हैं, गाली-गलौज करते हैं और ज्यादा पीने पर सड़क पर पड़े रहते हैं। मना करने पर झगड़ने लगते हैं।

वहीं आलमबाग बस अड्डे के सामने कंपोजिट शॉप रात 10 बजे बंद हो जाती है फिर 10:05 मिनट पर आधार शटर खोलकर शराब की बिक्री की जा रही है। इस संबंध में जब जिला आबकारी अधिकारी करूणेन्द्र सिंह को अवगत कराया गया तो उन्होंने बताया कि संबंधित आबकारी निरीक्षक को कार्रवाई के लिए बोल दिया गया है। लेकिन विडंबना यह है कि इन दुकानदारों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और दुकान से खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *