आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के मुडियार में पोस्ट ऑफिस से ड्यूटी करके घर जा रहे, पोस्ट मास्टर दयाशंकर यादव के साथ अपाचे सवार तीन बदमाशों ने सरकारी डॉक्यूमेंट और पैसों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। आरोपियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब पोस्ट मास्टर दयाशंकर यादव साइकिल से मुडियार पोस्ट ऑफिस से अपने घर डुबकी जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने दोनों सरकारी मोबाइल फोन, डिवाइस मशीन, सात से आठ हजार नकद रुपये और सारे सरकारी डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गए। इसके साथ ही बाइक सवार बदमाशों ने लूट के समय पोस्टमास्टर के विरोध करने पर तीन-चार थप्पड़ भी मारे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित पोस्ट मास्टर ने इस मामले की सूचना पुलिसको दी। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फूलपुर थाने की पुलिस और क्षेत्राधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए। हालांकि देर रात तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिससे घटना का जल्द से जल्द खुलासा हो सके।
