आज़मगढ़ शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Cover Story उत्तर प्रदेश

आज़मगढ़ शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज, में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं सम्मान के साथ संपन्न हुआ प्रिंसिपल जैद नुरुल्लाह और मैनेजर प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद अजमल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यार्थियों और उपस्थितजन ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी एकता और श्रद्धा व्यक्त की।

ध्वजारोहण के उपरांत उच्च शिक्षा निदेशक, प्रयागराज द्वारा प्रेषित संदेश को उपस्थित जनसमूह के समक्ष वाचन किया गया, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम के बलिदान, शिक्षा के महत्व तथा देश निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विशेष बल दिया गया। प्रिंसिपल के द्वारा प्रेरणादायी संबोधन देते हुए स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व, आज के समय में उसकी प्रासंगिकता तथा शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं समाज के दायित्वों पर प्रकाश डाला गया पत्रकारों से हुई बातचीत में प्रिंसिपल जैद नुरुल्लाह ने कहा कि यह आजादी का पर्व है आज ही के दिन अंग्रेजों के गुलामी से आजादी मिली थी इस खुशी में बच्चों और अध्यापकों द्वारा दिनियात गीत देश भक्ति के गीत पेश किए गए प्रधानाचार्य ने बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि सभी को एक जुट होकर शिक्षा के मैदान में आगे बढ़ना है ताकि बाहरी ताकतो का मुकाबला कर सकें शिक्षित समाज ही विकसित राष्ट्र को मात देने में अहम भूमिका निभा सकता सकता है साइंस और टेक्नोलॉजी के दौर में शिक्षा का एक अपना महत्व है अन्य अध्यापकों ने भी अपने विचार रखे और विद्यार्थियों के अन्दर शिक्षा के प्रति विशेष जागरुकता के महत्व को समझाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *