इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से दर्ज है राजधानी लखनऊ का स्वतंत्रता संग्राम- के.एस.एबट
लखनऊ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारत को आजादी मिले 78 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर लोग अपने घरों, दफ्तरों, सार्वजनिक स्थल, स्कूल, कॉलेज और सरकारी भवनों आदि जगहों पर स्वतंत्रता का जश्न मनाते नजर आये। अपने परंपरा को कायम करते हुए आलमबाग स्थित आदर्श कालोनी के नाम से मशहूर समर विहार कालोनी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कालोनी के सबसे अधिक वयोवृद्ध से झंडा रोहण कराया गया। इस बार यह मौका कालोनी निवासी संतोष श्रीवास्तव(सेवानिवृत्त) को दिया गया जिसके बाद मशहूर समाजसेवी एवं समर विहार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष के एस एबट ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की भूमिका को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों से राजधानी के ऐतिहासिक धरोहर रेजीडेंसी में हुए स्वतंत्रता संग्राम की स्वर्णिम गाथा आज भी दर्ज है।
अध्यक्ष एबट ने बताया कि गदर के निशान देखने हों तो रेजीडेंसी से ज्यादा मषहुर जगह और कहीं नहीं मिलेगी. उस दौर में आजादी के मतवालों ने अंग्रेज अधिकारियों के गढ़ रेजीडेंसी में पूरे 86 दिन तक कब्जा जमाए रखा। इस दौरान कई छोटे-बड़े अंग्रेज सैनिक और अधिकारी आजादी के मतवालों के हाथों मारे गए। संघर्ष में कई हिंदुस्तानी सैनिक भी शहीद हुए। अतीत की कई कहानियां समेटे रेजीडेंसी आज भी शहर आने वाले पर्यटकों को अपने मोहपाश में जकड़ लेती है। उन्होंने बताया कि 1857 में रानी लक्ष्मीबाई, मंगल पांडे, नाना साहब, बेगम हजरत महल व मौलवी अहमद उल्लाह शाह जैसे अनेकों वीर थे जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. लखनऊ की रेजिडेंसी से बेगम हजरत महल और अहमद उल्लाह शाह का एक खास जुड़ाव है. मौलवी अहमद उल्लाह शाह को फैजाबाद के जेल में रखा गया था, लेकिन जब क्रांति का बिगुल बजा तो वह जेल को तोड़कर बाहर आए। यह लड़ाई ऐसी छिड़ी कि रेजीडेंसी के बाहर हमारे सैनिक और आम लोग इनसे लड़ रहे थे और अंदर अंग्रेज कैद थे। समर विहार निवासी रवि श्रीवास्तव ने भी इस मौके पर आजादी की कविता सुनाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मशहूर समाजसेवी एवं पूर्प पार्षद गिरीश मिश्रा ने भी स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस अवसर पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीसी श्रीवास्तव, महासचिव आई एस कुलश्रेष्ठ, जेड के शेरवानी, सरफराज, डाॅ पुष्पा श्रीवास्तवा एवं बड़ी संख्या में कालोनी निवासी उपस्थित रहे।