राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच एवं जनसत्ता पार्टी ऑफ इंडिया (जे.पी.आई) के संयुक्त बैनर तले राजधानी लखनऊ में अगस्त क्रांति एवं काकोरी कांड के 100 वर्ष पूरे होने पर शहीदों की स्मृति में पूर्व संध्या पर हज़रतगंज स्थित काकोरी स्तम्भ पर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा काकोरी स्तंभ जी.पी.ओ पार्क हजरतगंज से शहीद स्मारक कैसरबाग लखनऊ तक”आतंकवाद भारत छोड़ो संकल्प यात्रा” का आगाज किया गया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश में आतंकवाद के मूल कारणों को जानना एवं उसको लेकर जागरूकता पैदा करना है । आतंकवाद के जड़ पर को समाप्त कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आदर्श समाज की स्थापना हेतु देश को समृद्धिशाली बनाने से हमें कोई भी रोक नहीं सकता । गांधी जी ने 8 अगस्त के ही दिन अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था उसी तर्ज़ पर हम भारत देश के नागरिक तथा राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच एवं जनसत्ता पार्टी ऑफ इंडिया के लोग आतंकवाद भारत छोड़ो संकल्प यात्रा के माध्यम से जन जागरुकता लाकर भारत में भय-भूख,भ्रष्टाचार,शोषण उत्पीड़न,ग़रीबी,बेरोज़गारी,आर्थिक विषमता एवं जातिवाद रूपी आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की शपथ लेते है तथा प्रधानमंत्री जी से आतंकवाद भारत छोड़ो संकल्प यात्रा के माध्यम से देश से आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में ठोस रणनीति तैयार करने की भी मांग करते है । पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता भ्रष्टाचार,बेरोजगार,जातिवाद एवं आर्थिक विषमता रूपी ” आतंकवाद भारत छोड़ो ” नारों के साथ आगे बढ़ रहे थे ।
जे. पी.आई प्रमुख शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने कहा कि वर्तमान में राजनैतिक दल जनता की बुनियादी समस्याओं पर ध्यान देने बजाय युवा पीढ़ी को गुमराह करने में लगी है । उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी एक सीमा तक होनी चाहिये यदि समाज में सस्ती लोकप्रियता के लिये देश व समाज को बांटने एवं जातिगत-धार्मिक उन्माद, द्वेष फैलाने वाले बयान का सरंक्षण होगा तो ऐसे लोगों का पार्टी पुरजोर विरोध करेगी l देश का प्रत्येक नागरिक राष्ट्र के उन्नति,प्रगति,बेहतर भविष्य एवं लोक कल्याणकारी आदर्श समाज निर्माण में जनसत्ता पार्टी ऑफ इंडिया के इस मुहिम से जुड़कर आतंकवाद रूपी महादानव को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लेता है । जनसत्ता पार्टी ऑफ इंडिया और राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के कार्यकर्ता देश व प्रदेश में जनजागरण अभियान चलायेगे ।
इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एड0 संग्राम सिंह, एड0 सीमा कुशवाहा,एड0 संजय सिंह,एड0 कहकशां सिद्दीकी ,दीप नारायन मिश्रा, रामबिलास साहू, एड0अर्जुन सिंह, जोगेंद्र मौर्य,अखिलेश गिरि,ओमप्रकाश रावत, डॉ0 सर्वेश श्रीवास्तव,एस0के0 तूफानी,विजय पाल,सुमित सैनी,गौरव कुमार वर्मा, अंकित गुप्ता,अभय सिंह गब्बर, सुजीत गुप्ता, विकास तिवारी, करन कश्यप, सूरज यादव, आदर्श दुबे रुद्रा,मनीष मिश्रा,अंश सिंह चौहान, मो0 शोएब आदि पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों समेत तमाम छात्र,नौजवान,बेरोजगार शामिल रहे।