ट्रक हादसे में फंसे दो लोगों को दमकल विभाग ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर, अस्पताल में कराया भर्ती

Crime

 

आजमगढ़, रानी की सराय।

सोमवार को थाना रानी की सराय क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक सवार दो लोग केबिन में बुरी तरह फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

 

सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री विवेक कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी बनारसी दास मय पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल विभाग की एफएस यूनिट ने मौके पर पहुंचते ही बिना देर किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

 

रेस्क्यू ऑपरेशन में एम.डी.आर.वी. (मल्टी डिसास्टर रेस्क्यू व्हीकल) की सहायता ली गई, जिसकी मदद से बुरी तरह फंसे दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकल कर्मियों की तत्परता और साहस से लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद दोनों को एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल भेजा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक तेज रफ्तार में था, जो मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। केबिन में फंसे लोगों की हालत देखकर लोग घबरा गए थे, लेकिन दमकल कर्मियों की सूझबूझ और साहसिक कार्य से समय रहते उनकी जान बचाई जा सकी।

 

इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु कराई।

 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री शर्मा ने दमकलकर्मियों के कार्य की सराहना की और कहा कि “ऐसे हर हादसे में हमारी टीम तत्पर है और आमजन की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *