आजमगढ़ । जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के महुला बाजार में बीती रात सरकारी देसी शराब की दुकान पर पहुचे बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया । जिस देसी शराब की दुकान में लूट हुई वह आजमगढ़-दोहरीघाट मार्ग पर स्थित है। लूट की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद भी हुई है। बीती रात करीब 10 बजे कुछ हथियारबंद बदमाश देसी शराब की दुकान पर पहुंचे। उनके चेहरे गमछे से ढके हुए थे। उस समय दुकान पर सेल्समैन प्रकाश यादव पुत्र श्रवण यादव, निवासी बड़हलगंज, गोरखपुर मौजूद थे। बदमाशों ने उन्हें असलहा दिखाकर डराया-धमकाया और मारपीट की कोशिश की। इसके बाद करीब 3 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
इस शराब की दुकान के अनुज्ञापी अजगरा मसरकी नैनीजोर गांव निवासी विशाल गौड़ है। घटना के बाद विशाल गौड़ ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज पुलिस को दिया। फुटेज में करीब आधा दर्जन बदमाश साफ नजर आ रहे हैं। हालांकि सेटिंग सही न होने से सीसीटीवी कैमरे की तारीख और समय गलत दिखा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। रौनापार थानाध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।