सांप के डसने से गई मासूम की जान, नागपंचमी के दूसरे दिन गांव में छाया सन्नाटा

Exclusive उत्तर प्रदेश

आज़मगढ़। नाग पंचमी जैसे आस्था के पर्व के बाद अतरौलिया क्षेत्र के हैदरपुर खास गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। बुधवार की शाम गांव निवासी संतोष कनौजिया के 9 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु की सांप के डसने से मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया है।

बताया जा रहा है कि , दिव्यांशु बुधवार की शाम को घर के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते वह बगल ही भूसे के घर के पास पहुंचा और उसका दरवाज़ा खोलने लगा, तभी अचानक उसके पैर में सांप ने डस लिया। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई, उन्होंने बिना देर किए उसे बसखारी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे अंबेडकर नगर रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, अंबेडकर नगर पहुंचते ही दिव्यांशु ने दम तोड़ दिया।

मासूम की असमय मृत्यु की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दिव्यांशु दो भाइयों में सबसे छोटा था और कक्षा तीन का छात्र था। उसका बड़ा भाई अंशु 13 वर्ष का है, जो कक्षा सात में पढ़ता है। पिता संतोष कनौजिया सब्जी की दुकान लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बेटे की असमय मृत्यु से माता साधना और परिजन गहरे सदमे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *