नहीं रहे बजरंग त्रिपाठी शिक्षा जगत को हुई बड़ी हानि।
आजमगढ़ -ऑल इंडिया चिल्ड्रन केयर एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के संस्थापक और प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. बजरंग त्रिपाठी का गुरुवार सुबह निधन हो गया। वह 90 वर्ष से अधिक उम्र के थे और पिछले कुछ वर्षों से गंभीर रूप से अस्वस्थ थे।
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान
प्रो. बजरंग त्रिपाठी ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया और उनके नेतृत्व में सोसाइटी द्वारा संचालित दो दर्जन शिक्षण संस्थानों ने हजारों छात्रों को शिक्षा प्रदान की। उनके निधन से शिक्षा जगत में एक अपूरणीय क्षति हुई ।
वहीं सहयोगियों ने उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिवली कॉलेज आजमगढ़ रमाकांत मिश्र ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रो. त्रिपाठी के साथ उनका बड़ा लगाव था और उन्हें उनका पुत्रवत स्नेह प्राप्त था।
सोसाइटी का निर्णय
प्रो. त्रिपाठी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोसाइटी ने अपनी सभी संस्थाओं को दो दिनों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। सोसाइटी ने कहा कि उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है और उनके परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त करती है।