आजमगढ़ में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान
आजमगढ़।।जिला अधिकारी जी के आदेश पर संचारी रोग नियंत्रण के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है विशेष यह अभियान यह अभियान 1 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा।
वहीं मोहर्रम जैसे त्यौहार को देखते हुए मस्जिदों के आसपास की विशेष सफाई की जा रही है। ग्राम पंचायत छतवारा से चंदेश्वर तक रोड के दोनों पटरी पर झाड़ू लगाते हुए कचरा हटाया गया और दवा का छिड़काव किया गया। इस अभियान में जिला अध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, अभय चौहान, ओम प्रकाश, सत्य प्रकाश, हीरालाल, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार, गुलाबचंद, नंदू कौशल, किरण, निर्मला, अन्नपूर्णा, रीता चौहान, आशु, निशा, नीतू, महेंद्र कुमार प्रजापति, जगरोपण पाल आदि लोग मौजूद रहे।
इस अभियान का उद्देश्य जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। सरकार के निर्देशानुसार लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जगह-जगह साफ सफाई की जा रही है।