आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता एवं जेई की मिली भगत से सेक्टर 6 A पी.आर प्लाट प्लाट नंबर 38 में नियम के विरुद्ध हुआ अवैध निर्माण

Exclusive उत्तर प्रदेश

लखनऊ। योगी सरकार लगातार उत्तर प्रदेश में ईमानदारी और सुशासन का डंका बजाती है,लेकिन हकीकत यह है कि पूरे उत्तर प्रदेश में सभी विभागों में जमकर के भ्रष्टाचार हो रहा है और अधिकारी केवल अपनी जेब में गर्म कर रहे हैं।

इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के आवास विकास परिषद वृंदावन योजना निर्माण खण्ड 2 अंर्तगत वृंदावन योजना सेक्टर 6 ए-पी.आर.प्लाट नंबर 38 पर नियम के विरुद्ध भवन बनकर तैयार हो चुका है।

जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार भवन स्वामी ने आवास विकास परिषद से नक्शा पास करवाने बाद मानक के विपरीत प्लाट पर भवन निर्माण कर दिया निर्माण है। लेकिन आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता एवं जेई केवल खाना पूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। जबकि इसी संबंध में में 2 महिने पहले निर्माण खण्ड 2 के अधिशासी अभियंता ने बताया था कि उक्त संदर्भ भवन के डिमोलिश का आदेश कर दिए गया है।
और सीलिंग की प्रक्रिया चल रही है। 2 महीने बीत जाने के बाद भी आवास विकास परिषद द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। और ना ही कोई नोटिस चस्पा किया गया,लेकिन यह जरूर हुआ कि मानक के विपरीत भवन बनकर तैयार हो गया और आवास विकास परिषद वृंदावन योजना के निर्माण खण्ड 2 के अधिकारी एवं कर्मचारी केवल अपनी जेब गर्म कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *