घाघरा नदी से बाढ़ प्रभावित लोगों की सुरक्षा को लेकर की गई गई मॉक ड्रिल,सुरक्षा के बताए उपाय

Exclusive उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी छोर पर बहने वाली घाघरा नदी के प्रलयकारी रूप से प्रत्येक वर्ष लोगों को बाढ़ का दंश से झेलना पड़ता है । बाढ़ से पूर्व गुरुवार शाम तक तैयारी को लेकर प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर सगड़ी क्षेत्र में मॉक ड्रिल कराई गई है । जिसमें एनडीआरएफ टीम के साथ ही प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे । यह मॉक ड्रिल उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश के क्रम में विभिन्न चरणों में आधारित बाढ़ आपदा पर जिला स्तरीय तौर पर कराई गई । बाढ़ के समय बाढ़ प्रभावित लोगों कैसे सहायता की जाय कैसे लोगों को बचाया जाए और जन धन हानि की सुरक्षा की जाए सभी के तमाम उपाय भी लोगों बताए गए । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और बाढ़ से संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने बाढ़ के पूर्व, बाढ़ के दौरान और बाढ़ के बाद विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के लिए आवश्यक निर्देश दिया । वहीं बाढ़ से संबंधित विभागों के समस्त अधिकारी भी जूम मीटिंग के माध्यम से जुड़े रहे । गुरुवार शाम लगभग 5:00 बजे अपर जिलाधिकारी गंभीर सिंह ने बताया कि मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है । तहसील सगड़ी में पंडित नगिना स्कूल में टीप्स दिए गए । संतरंजन सिंह और विवेकानंद दूबे तहसीलदार के देखरेख में गांगेपुर के पूरब नाव पलटने की घटना, नदी में डूबते हुए व्यक्ति को बचाने का कार्य और सहबदिया सुल्तानपुर में उपजिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार एसडीएम सदर के देखरेख में राहत एवं बचाव कार्य, गांधी नगर में उपजिलाधिकारी सगड़ी श्याम प्रताप सिंह व शैलेश कुमार के नेतृत्व में बाढ़ से घिरे लोगों को बचाव कार्य, प्राथमिक विद्यालय दाम महुला में बाढ़ राहत शिविर, उपचार कार्य का मॉक ड्रिल किया गया । अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन बाढ़ को लेकर पूरी तरह सतर्क है । पूर्व में ही सारी तैयारियां कर लेने के निर्देश समस्त संबंधित विभागों को दिए गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *