जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल,तीन जख्मी

Crime उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अबाड़ी गांव में ज़मीनी विवाद के लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मार पीट हुई। जिसमें एक पक्ष से महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। जिसमे दो ज़िला अस्पताल रेफर हुए हैं। पीड़िता ने थाना मुबारकपुर पहुंचकर छह लोगों के विरुद्ध तहरीर दे दी है। दूसरे पक्ष से भी जख्मी हैं। मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लग रहा है। वहीं एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। पूर्व में हुए किसी समझौते के उल्लंघन को लेकर फिर विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया। दूसरे पक्ष से भी तहरीर दी जाएगी और कार्रवाई की जाएगी। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अबाड़ी गांव स्थित भोला व कन्हैया के बीच भूमि विवाद पूर्व से चला आ रहा है। जिसको लेकर आए दिन दोनो पक्षों में कहासुनी होती रहती थी। पीड़ित पक्ष के द्वारा दी गयी तहरीर में आरोप लगाया गया कि सुबह छह बजे घटना में उसी विवादित भूमि को लेकर कन्हैया पुत्र महाबल योजनाबद्ध तरीके से अपने परिजनों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर भोला के घर पर चढ़ कर गली गलौज करने लगे। देखते ही देखते खूब जमकर लाठी डंडे चलना शुरू हो गए। जिसमें झिनकी 40 वर्ष पत्नी भोला को मामूली चोट आई तो वहीं उसके पति भोला 45 वर्ष, करिश्मा 22 वर्ष पुत्री भोला बुरी तरह घायल हुए। घायलों को सीएचसी मुबारकपुर में भर्ती कराया गया। चिकित्सको ने पति भोला चौहान व पुत्री करिश्मा की हालत गम्भीर देख ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां घायलों की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। वही दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग घायल हुए है। झिनकी पत्नी भोला को मामूली चोट आई थी। उपचार के बाद पीड़िता झिनकी मुबारकपुर थाने पहुंचकर विपक्षी कन्हैया सहित छह लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर डटी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *