जनसेवा,न्याय और विकास के लिए लोकदल प्रतिबद्ध,पंचायत चुनाव तय करेगा विधानसभा चुनाव का रास्ता-लोकदल

Politics उत्तर प्रदेश

पंचायत से परिवर्तन,विधानसभा तक विकास-यही है, लोकदल का संकल्प

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि पंचायत चुनाव केवल स्थानीय निकाय का चुनाव नहीं है, बल्कि यह आगामी विधानसभा चुनाव की दिशा और दशा तय करने वाला महत्वपूर्ण भूमिक निभाने वाला है। गाँव की सरकार, यानि पंचायत, जनता के सबसे नजदीक होती है और यह वही स्थान है जहाँ से असली बदलाव की शुरुआत होती है।आज जब देश और प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से जूझ रही है, तब पंचायत चुनाव एक अवसर है कि जनता अपने जनप्रतिनिधियों को सोच-समझ कर चुने और एक मजबूत विकल्प को आगे बढ़ाए। लोकदल का प्रत्येक कार्यकर्ता गाँव-गाँव, ढाणी-ढाणी जाकर यह संदेश दे रहा है कि यदि बदलाव लाना है, तो इसकी शुरुआत पंचायत से ही करनी होगी।लोकदल ने अपने पंचायत प्रतिनिधियों के चयन में पारदर्शिता, ईमानदारी और जनसेवा की भावना को प्राथमिकता देगा। हर पंचायत में योग्य, निष्ठावान और जनता के बीच से चुने गए प्रतिनिधि सत्ता में आएं, ताकि लोकनीति का असली स्वरूप सामने आ सके। लोकदल पार्टी आगामी पंचायत चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरने जा रही है। खास तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के साथ-साथ पार्टी ने गाँव-गाँव में जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है और सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का निर्णय की तैयारी कर रहा है,लोकदल पार्टी हमेशा से किसानों, मजदूरों, युवाओं और ग्रामीण समाज की आवाज रही है। पंचायत चुनाव के जरिए पार्टी गाँवों में विकास, पारदर्शिता और जनहित की नीतियों को सशक्त बनाने का संकल्प ले रहा है।

लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने आगे कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर पंचायत में लोकदल की भागीदारी हो और जनहित में सशक्त निर्णय लिए जाएँ। हम योग्य, जनसेवाभावी और ईमानदार प्रत्याशियों को मैदान में उतारेंगे।”

लोकदल पार्टी अपने मजबूत संगठन, सक्रिय कार्यकर्ताओं और जनसमर्थन के बल पर पंचायत चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है। पंचायत चुनाव में यदि जनता ने हमें भरपूर समर्थन दिया, तो यही लहर विधानसभा चुनाव में भी परिवर्तन का कारण बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *