बकाया पैसा मांगने पर दबंगों ने मार पीट कर किया लहूलुहान।
आजमगढ़ थाना तरवा के सभाजीत मौर्य S/O चौथी मौर्य निवासी भिलिहिली आजमगढ़ निवासी को अपना बकाया पैसा मांगना महंगा पड़ गया दबंगों ने लाठी डंडे से मारपीट पति पत्नी को लहूलुहान कर दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही सुरु कर दी हैं। उन्होंने बताया कि शाम को अमित मिश्रा पुत्र इंस्पेक्टर मिश्र मेरी दुकान पर आये और मैने उनसे पुराना वकाया पैसा मांगा, मांगने पर गाली गलौज करने लगे। गाली की आवाज सुनकर मेरा लडका भी मौके पर पहुंच आया और गाली का विरोध किया विपक्षी मिश्रा परिवार को बुरा लगा इसी बात को लेकर हाथ-पाई करने लगे। फिर वीच-बचाव कर हटाया गया। कुछ देर बाद अमित मिश्र अपने छोटे भाई अरून मिश्र पुत्र इंस्पेक्टर मिश्र पूरी प्लानिंग के तहत आये और एका एक लाठी-डंडे से मार-पीट करने लगे। इतना ही नहीं गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकिया भी दी है। जहाँ चौथी मौर्य को भयंकर चोट लगी है और मेरी पत्नी सुनीता मौर्य को भी मार कर घायल कर दिये है। जिससे हाथ पैर व सर में भी गम्भीर चोटे आई है। थाना तरवा की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच ने जुट गयी है। पीड़ित परिवार ने यह भी कहा है कि मिश्रा परिवार से परिजनों को काफी भय लग रहा है। अभी भी धमकियां दी रहे हैं