हमारी सरकार ने विगत 8 वर्षों में विकास के कीर्तिमान स्थापित किये हैं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने को लेकर प्रदेश भर में सरकार की उपलब्धियों को बताने का काम विधायक से लेकर मंत्री तक कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को आलमबाग स्थित समर विहार कालोनी के सेंट्रल पार्क में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा कैंट क्षेत्र के विधायक बृजेश पाठक ने एक नलकूप, 400 केवीए का ट्रांसफार्मर तथा सेंट्रल पार्क में एक नवनिर्मित स्टेज का लोकापर्ण किया। अपने संबोधन में बोलते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि राजधानी लखनऊ का विकास करने में देश के रक्षामंत्री तथा सांसद राजनाथ सिंह का बड़ा योगदान है। सच तो यह है कि परम श्रद्धेय अटल जी जो स्वयं यहां से सांसद तथा देश के प्रधानमंत्री रहे उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का काम यदि किसी ने किया है तो वो हैं रक्षामंत्री तथा लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह एवं उनके योगदान का ही नतीजा है कि आज राजधानी लखनऊ का देश के विकसित शहरों में बड़ा नाम है। बृजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए हम पदयात्रा करते हुए घर-घर विकास का संदेश देने का काम करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद रामजीलाल वार्ड तथा समाजसेवी गिरीश मिश्रा ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का स्वागत करते हुए बताया कि 70 लाख की लागत से बनने वाले नलकूप के लिए 800 फिट से अधिक की बोरिंग की जाएगी जिससे आसपास के लगभग पचास हजार से अधिक घरों में स्वच्छ पानी मिलेगा। साथ ही बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का आदेश भी उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर ही हुआ है। समर विहार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा समाज सेवी केएस एबट ने बताया कि नलकूप तथा ट्रांसफार्मर की क्षेत्रवासियों को नितांत जरूरत थी। साथ ही समर विहार में स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस में होने वाले रंगारंग कार्यक्रम तथा अन्य कार्यक्रमों के लिए स्टेज भी एक जरूरत थी। अध्यक्ष एबट ने कालोनी के पास लगने वाली अवैध सब्जी मंडी को यहां से विस्थापित करने की मांग करते हुए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को बताया कि किस प्रकार से इस अवैध सब्जी मंडी के कारण यहां आये दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। इस अवसर पर समर विहार कालोनी के महासचिव आई एस कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीसी श्रीवास्तव, डॉ पुष्पा श्रीवास्तवा, आरपी सिंह, पीसी शर्मा तथा बड़ी संख्या में कालोनी के निवासी उपस्थित रहे।