आजमगढ जीडी ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने दिया सेव वाटर सेव लाइव का संदेश

Career/Jobs उत्तर प्रदेश

जल ब्रह्माण्ड का अनमोल तत्व,इसके बिना जीवन संभव-स्वाति अग्रवाल

आजमगढ..करतालपुर बाईपास स्थित जी डी ग्लोबल स्कूल मे बैगलेस एक्टिविटी के अंतर्गत विश्व जल दिवस के अवसर पर जी डी ग्लोबल के विद्यार्थियों द्वारा ‘सेव वाटर सेव लाइफ’ संदेश को प्रसारित करने हेतु विद्यालय से चंद्रमा ऋषि आश्रम तक साइकिल रैली निकाली गई, जिसका उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित करना।

विद्यालय निदेशिका श्रीमति स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल कार्यकारी निदेशक श्रीश अग्रवाल और प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली भुस्कुटे ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर विद्यालय कैंपस से साइकिल रैली का शुभारंभ किया इस रैली का समापन स्थल श्री चंद्रमा ऋषि की तपोस्थली थी , वहां तमसा और सिलनी नदी का पवित्र संगम है । उक्त स्थल पर विद्यार्थियों ने जल संरक्षण का संकल्प लिया। विद्यालय निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल जी ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि जल ब्रह्माण्ड का अनमोल तत्व है इसके बिना जीवन संभव नहीं है अत: संरक्षित करना हर मानव का कर्तव्य है । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली ने बताया कि इस प्रकार क्रियात्मक गतिविधि से बच्चों में प्राकृतिक तत्वों के प्रति लगाव उत्पन्न होता है और वे उसके महत्त्व को समझते हुए उसके संरक्षण हेतु दृढ़ संकल्पित होते है ।

इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्री मती मधु पाठक जी, रैली के संयोजक अमित वर्मा, दिनेश रघुवंशी, प्रवीण राय और खेल शिक्षक आर.बी. यादव सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *