पुलिस फोर्स के साथ होली खेलकर सीओ सगड़ी दी हार्दिक बधाई 

Entertainment उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज में शांति व्यवस्था बनाए रखना के लिए तैनात पुलिस फोर्स के जवानों के साथ मिलकर सीओ सगड़ी ने होली खेला। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर हार्दिक बधाइयां दी तथा साथ ही साथ जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज हमारे जवानों को होली के पर्व पर अपने घर होना चाहिए,लेकिन हमें फ़ख्र है कि हम समाज में शांति बनाए रखने के लिए एक ऐसी जिम्मेदारी निभा रहे हैं,जो बड़े भाग्य से मिलती है। इसलिए आप सभी लोगों से अपील है समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखना के लिए हर संभव प्रयास करिएगा।यदि कहीं किसी की कोई त्रुटि भी नजर आए तो उसे मानवता पूर्वक समझने का प्रयास करिएगा।जिससे वह भी याद करें, जहां एक तरफ लोग पुलिस को जितना कोसते हैं, लेकिन हमारी पुलिस फोर्स ऐसी नहीं है।

उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारीयों के अंदर भी इंसानियत और मानवता के चेहरे हैं। उन्होंने दरिया दिली दिखाते हुए, आम जनता से निवेदन किया कि आप् लोग अपने-अपने पर्वों को शांती पुर्वक मनाए। जुम्मे की नमाज पढ़ने वाले लोग जुम्मे की नमाज पढ़े और होली खेलने वाले होली खेले। हो सके तो लोग एक दूसरे का सहयोग करें,ताकि यहाँ की गंगा जमुना तहजीब और भी मजबूत हो सके और बिलरियागंज कस्बे से हिंदुस्तान को एकता का एक नया संदेश जाना चाहिए। जिसे देखकर लोग बिलरियागंज के हिन्दु मुस्लिम एकता का अनुसरण करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *