कल से आजमगढ़ पुलिस लाइन सभागार में शुरू होगी जनसुनवाई

Exclusive उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ 12 फरवरी

उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ0 प्रियंका मौर्या दिनांक 13 फरवरी 2025 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे पुलिस लाइन आजमगढ़ के सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महिलाओं की समस्याओं को सुनेंगी।

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की तरफ से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउसों में सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ महिला आयोग की सदस्यों द्वारा जन सुनवाई की जायेगी। किसी भी महिला को किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा या अन्य प्रकार की कोई भी समस्या है और उसकी सुनवाई कहीं भी नही हो रही है, तो वह दिनांक 13 फरवरी 2025 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से पुलिस लाइन आजमगढ़ के सभागार में प्रारम्भ होने वाली जन सुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्या बता सकती हैं, जिससे उसका उचित निराकरण किया जायेगा।

उक्त जन सुनवाई कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए वन स्टाप सेन्टर आजमगढ़ की केन्द्र व्यवस्थापक श्रीमती सरिता पाल के मोबाईल नम्बर 6393397509 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।इसके साथ ही मा0 राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा पुलिस लाइन आजमगढ़ के सभागार में अपरान्ह 2:00 बजे प्रेस वार्ता की जाएगी।

तत्पश्चात महिला बंदी गृह, बालिका/महिला गृहों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *