आजमगढ़:सगड़ी अधिवक्ता समिति ने प्रयागराज की घटना को लेकर न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार सगड़ी तहसील के बाहर व तहसील परिसर में भ्रमण कर प्रशासन के विरोध में सगड़ी तहसील परिसर में प्रदर्शन किया,जमकर नारेबाजी करते हुए न्यायिक कार्यो से विरत रहे।जानकारी के अनुसार बुधवार को सगड़ी पुस्तकालय सभागार में अधिवक्ता समिति सगड़ी की पतिराम यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन करते हुए समिति के मंत्री प्रदीप राय ने कहा कि प्रयागराज की पुलिस के द्वारा अधिवक्ता के साथ जो दुर्व्यवहार किया है वह नाकाबिले बर्दाश्त है वहां के अधिवक्ताओं द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में हमें भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए और इसका प्रबल विरोध करना चाहिए। इस प्रस्ताव का उपस्थित सभी सदस्यों ने समर्थन किया। इसके बाद वकीलों ने पूरे तहसील परिसर में प्रयागराज पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और न्यायिक कार्यो से विरत रहे।
प्रदर्शन करने वालों में ओंकारनाथ त्रिपाठी, सूर्यभान यादव,शहाबुद्दीन खान, अनिल सिंह,मणिकेश्वर मिश्र, सूर्यभान सरोज,दुर्गेश तिवारी, अभिनाश राय,चंद्रप्रकाश,सन्तोष कुमार,संजय कुमार,प्रेम शंकर यादव ,रामप्रवेश यादव की आदि लोग मौजूद रहे।