आजमगढ़ के लालगंज में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में धूमधाम से वसंत उत्सव मनाया गया । मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया और नन्हे मुन्ने भैया बहनों का विद्यारंभ संस्कार किया गया। इस अवसर पर भैया बहनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य डॉ विजय बहादुर सिंह ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों का परिचय करवाया।तिलक एवं बैज लगाकर उनका स्वागत सत्कार किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीतू शुक्ला और विशिष्ट अतिथि के रूप में सोनी मौर्या उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के कोषाध्यक्ष धर्मराज गुप्त ने की। शेषमणि मिश्रा जी के द्वारा संपूर्ण पूजन एवं हवन का कार्यक्रम विधिवत संपन्न कराया गया। विद्यालय के आचार्य भृगुनाथ दीक्षित एवं उमाकांत दीक्षित जी ने विद्यारंभ संस्कार करवाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र पांडेय जी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं सभी को वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर लाल बहादुर सिंह संजय पाठक ऋषिकेश तिवारी अवधेश तिवारी विजय यादव रामनरेश यादव वीरेंद्र यादव लोकनाथ शुक्ला गिरधारी लाल आनंद कुमार शरद दिक्षित राम नगीना सिंह विपुल वर्मा दीपक मिश्रा लोकनाथ शुक्ला अंजू मौर्य अनामिका सिंह सेजल मिश्रा भैया बहन एवं विद्यालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।