08 जनवरी 2025 लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बुधवार को नई दिल्ली में सहकारिता राज्य मंत्री, भारत सरकार, कृष्ण पाल से भेंट कर उन्हें महाकुंभ 2025 में सहभागिता के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर कपिल देव अग्रवाल ने महाकुंभ 2025 के विशेष महत्व और इसकी तैयारियों पर चर्चा करते हुए कहा कि यह आयोजन भारतीय संस्कृति, परंपरा और सामाजिक समरसता का भव्य परिचायक है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि वे इस आयोजन में उपस्थित होकर इसे अपनी गरिमामयी उपस्थिति से अलंकृत करें।
महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में होगा, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु और पर्यटक शामिल होंगे। योगी सरकार इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए भव्य तैयारियां कर रही है।