सांस्कृतिक साम्राज्यवाद के प्रभाव को समझें युवा : अखिलानन्द उपाध्याय 

Cover Story उत्तर प्रदेश

साम्राज्यवाद एक ऐसी परंपरा है जिसमें आर्थिक एवं प्रशासनिक रूप से शक्तिशाली कोई एक शक्तिशाली देश जब दूसरे देश पर पूर्ण रूप से नियंत्रण कर लेता है एवं उसका लंबे समय तक आर्थिक शोषण अथवा उसे देश के संसाधनों का अनैतिक रूप से शोषण करता है, उसे साम्राज्यवाद कहते हैं जिसकी अवधि ज्यादा हो सकती है। किंतु सांस्कृतिक साम्राज्यवाद एक ऐसी नीति है जिसमें किसी भी शक्तिशाली देश के द्वारा किसी भी देश पर नियंत्रण करते हुए उसके द्वारा अपने सांस्कृतिक मूल्य एवं नीतियों को जबरदस्ती दूसरे देश अथवा समुदाय पर थोपा जाता है। साम्राज्यवाद की अपेक्षा सांस्कृतिक साम्राज्यवाद का प्रभाव काफी लंबे समय तक चलता रहता है अथवा हमेशा के लिए वहां पर चलता ही रहता है। भारत देश में देखा जाए तो हमारे देश के युवाओं पर सांस्कृतिक साम्राज्यवाद का प्रभाव है,जिसके कारण उन्हें विदेशों की भाषा, वहां की संस्कृति, वहां की परंपरा, वहां की जीवनशैली,वहां की हर चीज अपने देश की तुलना में अच्छी लगती हैं।हमारे देश के युवा पीढ़ी पर सांस्कृतिक साम्राज्यवाद का प्रभाव स्पष्ट रूप से देखा जाता है,जिसके कारण हम अपने देश को हर विषय में हीनता की दृष्टि से देखने लगते हैं अर्थात् अमेरिका , ब्रिटेन आस्ट्रेलिया जैसे देशों की अपेक्षा कमतर आंकते हैं। जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका वामपंथियों की भी होती है, जिससे हम युवा पीढ़ी को सावधान होंने की आवश्यकता है, तभी हम सभी अपने देश पर गर्व कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *